आज गढ रोड काली नदी से तेजगढ़ी तक हटेगा अतिक्रमण
Meerut News - मेरठ में नगरायुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गढ़ रोड पर मंगलवार को काली नदी से तेजगढ़ी तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। सोमवार को नगर निगम और प्रवर्तन दल ने...

मेरठ। शहर के अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगरायुक्त के द्वारा दिए गए आदेश के बाद शहर में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मंगलवार को गढ़ रोड काली नदी से लेकर तेजगढ़ी तक सड़क पर हो रखें अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सोमवार को नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम ने गढ़ रोड पर मुनादी कराकर सड़क पर दुकान लगाने वाले और अतिक्रमण करने वालों को दुकानदारों को चेतावनी दी। नुकसान से बचना है तो वह खुद ही दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण हटा लें। सहायक नगरायुक्त शरद पाल ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शहर भर में अभियान चलाया जा रहा है।
दिल्ली रोड, बागपत रोड और गढ़ रोड पर टीम जाकर अतिक्रमण हटवा रहीं है। मंगलवार को गढ़ रोड काली नदी से लेकर तेजगढी चौराहे तक अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।