पहले बनाओ अंडरपास, तभी खुलेगा गेट
मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर एनएच-709 ए पर नंगली के ग्रामीण अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। किठौर विधायक शाहिद मंजूर और भाकियू नेता शान मोहम्मद ने समर्थन किया। एसडीएम मवाना ने मांग शासन तक पहुंचाने का...
मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर एनएच-709 ए पर नंगली मोड़ के सामने अंडरपास की मांग को लेकर चल रहे धरने में गुरुवार को किठौर विधायक शाहिद मंजूर, भाकियू (भानू) छात्रनेता शान मो. और सपा नेत्री शशि पिंटूराणा ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मेरठ-गढ़ मार्ग से सटे एनएच-709 ए पर अपने गांव के सामने अंडरपास की मांग को लेकर नंगली के ग्रामीण सोमवार से धरनारत थे, लेकिन सुनवाई नही हो रही थी। गुरुवार को भाकियू भानू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नुसरत अली, जिलाध्यक्ष कुलदीप तोमर कार्यकर्ताओं के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीएम मवाना अंकित कुमार धरनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों का मांग पत्र लेते हुए बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किठौर विधायक शाहिद मंजूर धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया। सपा नेत्री शशि पिंटूराणा ने कहा कि वह नंगली मोड़ पर अंडरपास लेकर रहेंगी। छात्र नेता शान मो. ने डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंप समाधान का आग्रह किया।
महिलाओं ने गोदाम का गेट नहीं खुलने दिया
जहां हाइवे बनाने वाली कंपनी ने अपना गोदाम बना रखा है। ठीक वहीं धरनास्थल है। गुरुवार को जैसे सामग्री लाने, ले जाने के लिए वाहनों का आवागमन हुआ तो धरने पर बैठी महिलाओं ने हंगामा कर दिया। महिलाओं का कहना था कि पहले अंडरपास बनेगा, तभी कोई काम करने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।