भारी पुलिस बल के साथ के साथ मेडा ने लोहियानगर में जमीन पर लिया कब्जा
भारी पुलिस बल के साथ के साथ मेडा ने लोहियानगर में जमीन पर लिया कब्जा
भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने लोहिया नगर में शनिवार को करीब 15000 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा ले लिया। इस बीच किसानों ने विरोध भी जताया और बढ़े हुए प्रतिकर की मांग की। किसानों ने मेडा कर्मियों कि कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल के होते कुछ नहीं हो सका। इसके बाद अफसरो ने कब्जे के बोर्ड लगाकर किसानों को सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया है। मेडा के सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से लोहिया नगर के सिद्धार्थ एंक्लेव में किसानों ने मेडा कि जमीन पर कब्जा कर रखा है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल के साथ टीम पहुंची और कब्जा लिया। सचिव ने बताया कि करीब 15000 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा ले लिया गया है और उस पर बोर्ड भी लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि बढ़े हुए प्रतिकर और प्लॉट आदि की मांग को लेकर किसान मांग कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।