Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Court Convicts Three in Brutal Murder Case of Deepak Tyagi

गर्दन काटकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को न्यायालय ने माना दोषी

Meerut News - मेरठ में अपर जिला जज नुसरत खान ने दो साल पहले खजूरी परीक्षितगढ़ में दीपक त्यागी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। दीपक को 26 सितंबर 2022 को कुछ अज्ञात लोगों ने घर से बुलाकर उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 28 Feb 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
गर्दन काटकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को न्यायालय ने माना दोषी

मेरठ, विधि संवाददाता न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या 16 नुसरत खान ने दो साल पहले गांव खजूरी परीक्षितगढ़ में हुई दीपक की गर्दन काटकर हत्या के मामले में तीन को दोष सिद्ध किया है। मृतक के पिता धीरेन्द्र त्यागी निवासी खजूरी ने 20 दिसंबर 2022 को थाना परीक्षितगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी अभियोजन अनिल कुमार ने बताया दीपक त्यागी को 26 सितंबर 2022 की रात कुछ अज्ञात लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका सिर सबूत मिटाने के उद्देश्य से काटकर साथ ले गए थे। वादी ने अपने पुत्र की शिनाख्त उसके कपड़े एवं शरीर पर निशान आदि से की। विवेचना के दौरान तीनों आरोपियो के नाम प्रकाश में आए। वादी अभियोजन ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य में कुल 13 गवाह पेश किए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए तीनों आरोपियों को हत्या के दोष में दोष सिद्ध कर दिया। न्यायालय ने निर्णय के लिए चार मार्च की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें