Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Colleges to Transition to Digital Admission Process via Samarth Portal by 2025-26

मेरठ : नए सत्र से प्रवेश समर्थ पोर्टल पर, तैयार रहें कॉलेज

Meerut News - मेरठ मंडल के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 2025-26 सत्र से सभी स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से होंगे। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को नए डिजिटल प्रणाली के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 15 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : नए सत्र से प्रवेश समर्थ पोर्टल पर, तैयार रहें कॉलेज

मेरठ। सत्र 2025-26 से मेरठ मंडल में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर में सभी प्रवेश समर्थ पोर्टल पर होंगे। शुक्रवार को कैंपस में हुई बैठक में विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से नए प्रक्रिया के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार समर्थ पोर्टल से हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन गंभीर है और इसमें किसी भी स्तर पर कोई छूट नहीं मिलेगी। ऐसे में कॉलेज समय रहते खुद को नई व्यवस्था के अनुसार तैयार कर लें। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि शासन समर्थ पोर्टल से प्रवेश प्रक्रिया लागू करने के लिए गंभीर है और नए सत्र में कॉलेजों को इसी प्रणाली के अनुसार प्रवेश देना होगा। कॉलेज अपनी तैयारी करते हुए डिजिटल प्रणाली अपनाने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर लें। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि तकनीकी चुनौती के चलते सत्र 2024-25 में छूट मिली थी, लेकिन सत्र 2025-26 में सभी प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही होंगे। यह डिजिटल प्रणाली न केवल प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाएगी बल्कि छात्र एवं कॉलेज प्रशासन के लिए भी लाभकारी होगी। कुलसचिव के अनुसार शासन प्रतिदिन समर्थ पोर्टल की प्रगति की समीक्षा कर रहा है। प्रोवीसी प्रो. मृदुल गुप्ता ने कहा कि शासन का समर्थ पोर्टल से दाखिले कराने का उद्देश्य डिजिटल रूप से मजबूत और पारदर्शिता लाना है। डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल से होने से छात्रों को फायदा होगा।

फेडरेशन का विरोध, कहा- समर्थ पोर्टल स्वीकार नहीं

उक्त बैठक में सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने समर्थ पोर्टल स्वीकार करने से इंकार कर दिया। अध्यक्ष नितिन यादव के अनुसार समर्थ पोर्टल से प्रवेश होना संभव नहीं है। जो पोर्टल विकसित किया गया है, वह बहुत पेचीदा है। इसमें स्थानीय समस्याओं को दरकिनार किया गया है। नितिन यादव के अनुसार यदि समर्थ पोर्टल से प्रवेश हुए तो कॉलेजों में हजारों सीटें खाली रह जाएंगी। छात्रों के प्रवेश सीसीएसयू के बजाय दूसरे विश्वविद्यालय में होंगे। फेडरेशन इस प्रक्रिया का विरोध करती है और इसे लागू करने के निर्णय में कॉलेजों की कोई सहमति नहीं ली गई है। वे उच्च शिक्षा मंत्री तक इस मामले को उठाएंगे।

बीएएमएस का रिजल्ट जारी

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम वर्ष और चतुर्थ वर्ष के विभिन्न कॉलेजों का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने

का आखिरी दिन आज

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की आज आखिरी तिथि है। विश्वविद्यालय आज परीक्षा फॉर्म की समीक्षा करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार करेगा। विश्वविद्यालय में शुक्रवार शाम तक एक लाख से अधिक परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। शुक्रवार को एकल विषय परीक्षा फॉर्म का लिंक भी शुरू हो गया। हालांकि एकल परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही एकल विषय में परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें