Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut College to Install 110 kW Solar Power Plant for Sustainable Energy

सौर ऊर्जा से चलेगा मेरठ कॉलेज

बदलता मेरठ - 110 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयत्र का प्रस्ताव शासन के पास

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 12:40 AM
share Share

50 एकड़ में फैला और 132 साल पुराना मेरठ कॉलेज जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होगा। बिजली बिल का भार करने के साथ ही संसाधनों के उपयोग के लिए कॉलेज 110 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयत्र लगाने जा रहा है। कॉलेज ने शासन को सौर ऊर्जा संयत्र का प्रस्ताव भेजा हुआ है। इसी महीने कॉलेज को शासन से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। जल संरक्षण के लिए भी कॉलेज 10 रेनवाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाने जा रहा है। मेरठ कॉलेज प्रशासन के अनुसार कैंपस के सभी कार्यों के लिए बिजली आपूर्ति पर ही निर्भरता है। कॉलेज में आठ हजार से ज्यादा छात्र हैं और यह 50 एकड़ में फैला कैंपस है। कॉलेज पास खुल और बिल्डिंग छतों पर्याप्त संख्या में है। ऐसे में कॉलेज 110 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयत्र शुरू करने की तैयारी में है। इस सौर संयत्र से पूरे कॉलेज कैंपस की ऊर्जा जरुरत पूरी हो सकेंगी। कॉलेज के अनुसार इस प्रस्ताव शासन को भेजा हुआ है और जल्द सहमति मिलने की उम्मीद है।

सौर ऊर्जा पर आ रहे शिक्षण संस्थान

शहर के शैक्षिक संस्थान तेजी से सौर ऊर्जा पर जा रहे हैं। सबसे पहले चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में 11 सौ किलोवाट क्षमता का सौर संयत्र लगा था। वर्तमान में शहर के सभी बड़े इंजीनियरिंग-प्रबंधन कॉलेज, निजी विवि, प्रमुख एडेड-राजकीय कॉलेज, एडेड डिग्री कॉलेजों में सौर ऊर्जा संयत्र लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अब सबसे पुराने मेरठ कॉलेज का नाम भी जुड़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें