एमसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में उठा कर्मियों के पीएफ और ईएसआई का मुद्दा
Meerut News - बुधवार को मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में मंडलायुक्त ने कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई कार्ड पर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को इलेक्ट्रिक बसों में मासिक पास की...
बुधवार को आयुक्त सभागार में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक में लंबित प्रकरणों की जानकारी करते हुए कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई कार्ड को लेकर फटकार लगाई। मंडलायुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों में भी मासिक पास की सुविधा देने के लिए अधिकारी वर्कआउट करें विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मेडा वीसी अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, आरटीओ हिमेश तिवारी, एमडी संदीप कुमार नायक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।