Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Cantt Board Dismantles Encroachments to Prevent Waterlogging

नाले-नालियों के अतिक्रमण पर चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर

Meerut News - मेरठ के कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में नाले-नालियों के अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह अभियान बरसात के दौरान जलभराव को रोकने के लिए चलाया गया। वेस्ट एंड रोड पर बालाजी मंदिर के सामने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 13 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
नाले-नालियों के अतिक्रमण पर चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर

मेरठ, मुख्य संवाददाता सोमवार को कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में नाले-नालियों के अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। अब यह अभियान कई दिनों तक चलेगा, ताकि कैंट के किसी भी मोहल्ले, इलाके में बरसात के दौरान जलभराव न हो। इस दौरान वेस्ट एंड रोड पर बालाजी मंदिर के सामने के मोहल्लों का रास्ता बंद होने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद सीईओ जाकिर हुसैन ने दोपहर बाद काम शुरू करा दिया। कैंट क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित सदर, टंकी मोहल्ले के आसपास इलाके में बारिश में जलभराव को लेकर लोग परेशान होते हैं। सदर टंकी मोहल्ला में नालियों में पानी रुकने व भरने के प्वाइंट का जायजा लिया।

मौके पर निरीक्षण किया और व्यापारियों, स्थानीय लोगों से वार्ता की। व्यापारियों और अन्य क्षेत्र वासियों ने समाधान के लिए सहयोग देने को कहा। इस दौरान पाया गया कि बालाजी मंदिर के सामने के मोहल्ले से लगी सड़क के नीचे की नालियां बिल्कुल चोक हैं। पानी की निकासी नहीं हो रही है। इस कारण उसे भी ध्वस्त कर दिया गया। इससे दूसरी तरह रहने वाले लोगों के आने-जाने का रास्ता ही बंद हो गया। बाद में कैंट बोर्ड टीम ने रास्ते के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी। -------------------------- व्यापारी नेता, बालाजी मंदिर के महंथ भी रहे मौजूद इस अभियान के दौरान व्यापारी नेता विजय ओबराय, बालाजी मंदिर के महंथ महेन्द्र दास समेत कैंट बोर्ड से अभियंता पीयूष गौतम, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार, जेई अवधेश यादव, सफाई सुपरवाइजर भारत सिंह आज़ाद, मेट सुनील आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें