Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMeerut Camps on power stations officers removing problems of consumers

मेरठ : बिजलीघरों पर लगे शिविर, अफसर दूर कर रहे उपभोक्ताओं की समस्याएं

मेरठ। हिन्दुस्तान टीम ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 11 Oct 2020 12:01 PM
share Share

मेरठ। हिन्दुस्तान टीम

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए रविवार को पश्चिमांचल के 14 जिलों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 550 से अधिक बिजलीघरों पर उपभोक्ता समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अफसर, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। मेरठ शहर में उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर का 14 उपखंड में आयोजन किया जा रहा है।

शहर में गंगानगर-1, सिविल लाइन, जागृति विहार, लिसाड़ी गेट, रंगोली, रामलीला ग्राउंड, कंकरखेड़ा, गंगानगर-2, एमईएस, माधवपुरम, हापुड़ रोड, सदर आदि बिजलीघरों पर शिविर आयोजित किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी, दीपांशु सहाय, सचिन कुमार, मनोज कुमार और जागेश कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ शिविरों में समस्याएं सुनीं। शहर में दोपहर तक 100 से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया गया। एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य अभियंता मेरठ जोन एसबी यादव भी कई इलाकों में बिजलीघरों पर गए। उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और समाधान किया। एमडी ने बताया कि शिविरों में उपभोक्ताओं की विद्युत बिल, मीटर, विद्युत आपूर्ति, नए संयोजन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें