Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Bullion Traders Association Elections 70 Candidates Nominate for Prestigious Positions

मेरठ बुलियन एसो. : प्रदीप अग्रवाल-विजय आनंद पैनल का नामांकन आज

Meerut News - मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव में 70 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। आज नामांकन पत्र खरीदने का अंतिम दिन है। प्रदीप कुमार अग्रवाल और विजय आनंद अग्रवाल पैनल आज नामांकन पत्र जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 18 Jan 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अभी तक विभिन्न पदों के लिए 70 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीद लिए है। आज नामांकन पत्र खरीदने का अंतिम दिन है। दूसरी ओर, चुनाव के लिए आज प्रदीप कुमार अग्रवाल-विजय आनंद अग्रवाल पैनल अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसी के साथ अन्य पैनल बन रहे है। जो कल अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी चंद्र प्रकाश रस्तोगी, उप चुनाव अधिकारी विजय गोयल, सह चुनाव अधिकारी अशोक कुमार, प्रिशेन रस्तोगी, अंकित सिंघल की देखरेख में चल रही है। अभी तक 70 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके है। आज नामांकन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि है। एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पैनल तैयार किए जा रहे है। इनमें अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल पैनल ने नामांकन लेने के साथ सभी नामांकन भर लिए और नामांकन जमा करने की तैयारी कर ली। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए शहर के शहर सर्राफा, आबूलेन, सदर बाजार, बेगमपुल, लालकुर्ती, शास्त्रीनगर, शाहघासा आदि शहर के किसी भी इलाके से बुलियन के सदस्य उम्मीदवार हो सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें