Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut-Bulandshahr Teacher Murder Doctor Sentenced to Life Imprisonment

शिक्षिका की हत्या में मेरठ के डॉक्टर पति को आजीवन कारावास

Meerut News - मेरठ-बुलंदशहर में एक शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी होम्योपैथिक चिकित्सक राहुल गौतम को अदालत ने आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शिक्षिका शशि प्रभा की हत्या के बाद उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका की हत्या में मेरठ के डॉक्टर पति को आजीवन कारावास

मेरठ-बुलंदशहर हिटी शिक्षिका की हत्या कर शव गंगा में फेंके जाने के मामले में एडीजे विनीत चौधरी की कोर्ट ने आरोपी चिकित्सक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन त्यागी ने बताया कि डिबाई सीएचसी में तैनात रहे होम्योपैथिक चिकित्सक राहुल गौतम निवासी सुभाष नगर सिविल लाइन मेरठ की शादी नौ दिसंबर 2012 को मैनपुरी निवासी शशि प्रभा से हुई थी। शशि प्रभा नरोरा स्थित जीआईसी कॉलेज में अध्यापिका थी। आरोप है कि शादी के कई वर्ष तक संतान न होने पर राहुल, शशि प्रभा का उत्पीड़न करने लगा। शशि प्रभा ने मैनपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में डॉ. राहुल तथा शशि प्रभा में फैसला हो गया और दोनों नरोरा स्थित पीएलजीसी कॉलोनी में रहने लगे। आरोप है इसी दौरान एक अन्य महिला से राहुल के संबंध हो गए तथा जून 2021 में महिला के सहयोग से राहुल ने शशि प्रभा की हत्या कर शव नरोरा गंगा में डाल दिया। शशि प्रभा के पिता रामगोपाल ने गुमशुदगी की सूचना नरोरा थाने को दी। 27 जून 2021 को शशि प्रभा का शव गंगा में मिलने पर पुलिस ने डॉ. राहुल गौतम को गिरफ्तार कर लिया। एडीजे विनीत चौधरी के कोर्ट ने तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर डॉ. राहुल गौतम को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास तथा 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें