मेरठ : बजरंग दल पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी
Meerut News - मेरठ/सरधना। हिन्दुस्तान टीम सरधना के गांव कुशावली निवासी बजरंग दल के विभाग संयोजक...
मेरठ/सरधना। हिन्दुस्तान टीम
सरधना के गांव कुशावली निवासी बजरंग दल के विभाग संयोजक मिलन सोम को व्हाट्सएप कॉल से जान से मारने की धमकी दी गई है। बुधवार रात करीब 12 बजे उन्हें धमकी भरी कॉल की गई। गुरुवार सुबह मिलन सोम संगठन पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
मिलन सोम ने बताया कि रात करीब 12 बजे उनके व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई। कॉल पर बात करने वाले युवक ने उनके साथ गाली गलौज की और तीन दिन के अंदर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से परिवार में दहशत का माहौल है। मिलन ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।