हरि अपार्टमेंट में बिल्डर और समिति के खिलाफ हंगामा, प्रदर्शन
Meerut News - मेरठ के हरि अपार्टमेंट में लिफ्ट खराब होने से 45 परिवारों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। 12 अप्रैल को लिफ्ट में एक परिवार अपने 20 दिन के बच्चे के साथ फंस गया था। बिल्डर ने अब तक लिफ्ट ठीक नहीं की...

मेरठ। हरि अपार्टमेंट में लिफ्ट खराब होने का मुद्दा गरमा गया है। अपार्टमेंट में रहने वाले 45 परिवारों ने रविवार को इस घटना और कार्रवाई नहीं होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बिल्डर ने अभी तक लिफ्ट को ठीक नहीं कराया है। इस लिफ्ट में 12 अप्रैल को एक परिवार अपने 20 दिन के बच्चे के साथ फंस गया था। बिजली विभाग की टीम ने जांच के बाद लिफ्ट को खराब बता दिया था और तुरंत बदलने को कहा था। जिला प्रशासन की ओर से भी बिल्डर को निर्देश दिए गए, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अपार्टमेंट में दोनों लिफ्ट फिलहाल बंद हैं। रुड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट में 12 अप्रैल को लिफ्ट फंस गई थी, इसमें 20 दिन के नवजात के साथ पूरा परिवार फंस गया था। इसके बाद किसी तरह लिफ्ट खोलकर परिवार को बचाया गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया और जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी। विद्युत विभाग की जांच टीम ने इस लिफ्ट को खराब बता दिया था। डीएम मेरठ से शिकायत की गई थी, जिसके बाद बिल्डर को लिफ्ट ठीक कराने को कहा गया था। हालांकि अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
इसके विरोध में अपार्टमेंट के दर्जनों परिवारों ने रविवार को हंगामा और प्रदर्शन किया। बताया कि हरि अपार्टमेंट को हरिओम आवास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा बनाया गया। इसका ऑफिस खिर्वा रोड पर है। सहकारी समिति सचिव कृष्णकांत और अन्य पदाधिकारियों में अशोक गर्ग हैं। अपार्टमेंट में रहने वाले प्रो योगेश कुमार ने बताया कि मेंटीनेंस के नाम पर हजारों रुपये लिए जा रहे हैं, लेकिन घटिया क्वालिटी की लिफ्ट लगाई हुई है। कई बार कहने के बाद भी बिल्डर लिफ्ट नहीं बदल रहे। मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से लगातार धमकी दी जा रही है। बताया सात मंजिला इस अपार्टमेंट में अब दोनों लिफ्ट बंद पड़ी हैं। सबसे ऊपर रहने वाले परिवारों को परेशानी हो रही है। कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।