Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut again laggards Cant honored in cleanliness survey

स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ फिर फिसड्डी, कैंट हुआ सम्मानित

Meerut News - मेरठ शहर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी साबित हुआ। देश के 47 बड़े शहरों में मेरठ को 41वां स्थान मिला है। 10 अस्वच्छ शहरों में मेरठ का नाम शामिल हुआ है। उधर, अपना मेरठ कैंट देश के 62...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 Aug 2020 03:25 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ फिर फिसड्डी, कैंट हुआ सम्मानित

मेरठ शहर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी साबित हुआ। देश के 47 बड़े शहरों में मेरठ को 41वां स्थान मिला है। 10 अस्वच्छ शहरों में मेरठ का नाम शामिल हुआ है। उधर, अपना मेरठ कैंट देश के 62 छावनियों में इस बार तीसरे स्थान पर आया है, जबकि पिछली बार दूसरे स्थान पर था। मेरठ कैंट को पुरस्कार और सम्मान मिला है।

गुरुवार को देश के 4242 शहरों के स्वच्छता की रैंकिंग जारी हो गई। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के नतीजे इस बार भी मेरठ के लिए अच्छे नहीं रहे। नगर निगम की विफलता का साफ असर स्वच्छता सर्वेक्षण के रिजल्ट पर दिखा। 10 लाख से अधिक आबादी वाले देश के 47 शहरों में मेरठ नगर निगम को 41वां स्थान मिला और 10 अस्वच्छ बड़े शहरों में शामिल हुआ है। लगातार पांचवें साल भी नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका।

मेरठ के फिसड्डी होने के कारण पुरस्कार के लिए कोई बुलावा नहीं आया। वहीं मेरठ कैंट को लगातार दूसरी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पुरस्कृत किया गया। 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ कैंट 62 छावनियों में दूसरे स्थान पर था। इस बार मेरठ कैंट स्वच्छता में तीसरे स्थान पर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के वर्चुअल कार्यक्रम में कैंट बोर्ड के सीईओ श्रीप्रसाद चाव्हान और कैंट की टीम को पुरस्कार के लिए एनआईसी में बुलाया गया। हालांकि मेरठ कैंट भी स्वच्छता की रैंकिंग में एक पायदान नीचे हो गया। नगर निगमों में लखनऊ, वाराणसी, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद को ही सम्मान के लिए बुलाया गया।

------------------------

स्वच्छता के अंकों में भी कैंट ने शहर को पीछे छोड़ा

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में कुल 6000 अंकों की प्रतियोगिता हुई। मेरठ नगर निगम को 6000 अंकों में 2314.59 अंक ही प्राप्त हो सके। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नगर निगम मेरठ की देश में ऑवरआल रैंकिंग 286वीं थी, जो इस बार 220वें स्थान पर माना जा रहा है, लेकिन इस बार ओवरऑल रैंकिंग जारी नहीं होने से जनसंख्या के आधार पर शहरों की रैंकिंग जारी रह गई है। वहीं मेरठ कैंट की स्थिति में लगातार सुधार होता जा रहा है। 2018 में मेरठ कैंट 62 छावनियों में 45वें स्थान पर था। वहीं मेरठ नगर निगम 323वें स्थान पर। 2019 में मेरठ कैंट ने जबरदस्त छलांग लगाई। देश में दूसरे स्थान पर आकर आश्चर्यचकित कर दिया। इस बार मेरठ कैंट 3529.31 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आया।

पहले से स्थिति में हुआ है सुधार

मेरठ नगर निगम की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। यही कारण है कि देश के 47 बड़े शहरों में इस बार मेरठ को 41वां स्थान मिला है। कुछ कमियां रही हैं। इसे देखा जाएगा, लेकिन स्थिति पहले से सुधरी है।

- डा.अरविन्द कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त।

मेरठ कैंट की जनता का धन्यवाद

यह सम्मान मेरठ कैंट की जनता का है। जनता के सहयोग से ही कैंट ने लगातार दूसरे साल अच्छा किया है। कैंट को चकाचक रखने में कैंट की जनता, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों सभी ने सहयोग किया है। सबका धन्यवाद।

- श्रीप्रसाद चाव्हान, सीईओ, कैंट बोर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें