टॉप 10 अपराधी के ऊपर निगरानी बढ़ाए पुलिस - एडीजी मेरठ
मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने पुलिस लाइन में बैठक की। उन्होंने टॉप 10 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने का आदेश दिया। साथ ही, गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने की भी...
मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने गुरुवार रात को पुलिस लाइन सभागार में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में टॉप 10 अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार निगरानी रखने का आदेश दिया। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए भी कहा गया। साथ ही अपराधियों के ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए आदेश दिया है। एडीजी ने इसके अलावा ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय बनाने को कहा है। पुलिस को शराब तस्करी, खनन, पशु तस्करी शस्त्र फैक्ट्री के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने और संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस को कहा गया है। आदेश दिया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए और इसके साथ ही लंबित मुकदमों में तुरंत कार्रवाई करके विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए।
महिला अपराध पर सजग रहे
एडीजी में महिला अपराध, पॉक्सो संबंधी अपराध और बच्चियों के साथ होने वाले अपराध को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
थाने में फरियादियों और जनप्रतिनिधियों से व्यवहार शालीन रखे
एडीजी में पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि थाने में आने वाले फरियादी और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार शालीन रखें। किसी के साथ भी अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही ईमानदारी का पाठ भी पढ़ाया और चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार में लिफ्ट पुलिसकर्मियों पर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।