मेरठ : बीएड एंट्रेंस की पहली पाली में 20 फीसदी ने छोड़ा पेपर
रविवार सुबह नौ बजे से शुरू हुए बीएड एंट्रेंस की पहली पाली का पेपर खत्म हो गया है। पहली पाली में मेरठ में 20 फीसदी स्टूडेंट ने परीक्षा छोड़ दी है। कोरोना संक्रमण के चलते अनुपस्थिति बढ़ी है। इसके बाद...
रविवार सुबह नौ बजे से शुरू हुए बीएड एंट्रेंस की पहली पाली का पेपर खत्म हो गया है। पहली पाली में मेरठ में 20 फीसदी स्टूडेंट ने परीक्षा छोड़ दी है। कोरोना संक्रमण के चलते अनुपस्थिति बढ़ी है। इसके बाद दोपहर दो बजे से दूसरी पाली शुरू होगी। किसी भी छात्र को केंद्र से बाहर आने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट अंदर कमरों में ही रहेंगे। मेरठ में पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
मेरठ में 44 केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है और इसमें 18800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 15047 ने पहली पाली का पेपर दिया है, जबकि 3753 ने पेपर छोड़ दिया है। प्रतिबंध के बीच हो रहे इस एंट्रेंस में स्टूडेंट और परिजन निजी वाहनों से केंद्रों तक पहुंचे। मास्क और सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देशों के बावजूद कुछ स्टूडेंट मास्क लगाकर नहीं पहुंचे। सभी केंद्रों पर ऐसे स्टूडेंट के लिए मास्क दिए गए। एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी लेकर नहीं पहुंचने से कई परीक्षार्थियों को चक्कर काटने पड़े। हालांकि कुछ केंद्रों के आसपास फ़ोटो स्टेट की दुकानें देरी से खुलीं। नौ से 12 और दो से पांच बजे की दो पालियों में हो रहे इस एंट्रेंस में स्टूडेंट को इस बार अंतराल के बीच केंद्रों से बाहर आने की अनुमति नहीं रहेगी। स्टूडेंट को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक केंद्र के अंदर रहना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।