Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMedical overload patients on the ground

मेडिकल ओवरलोड, जमीन पर मरीज

Meerut News - कोरोना संक्रमित मरीजों से अब लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज बिल्कुल ओवरलोड हो चुका है। स्थिति यह हो गई है कि बेड के अभाव में अब मरीजों का जमीन पर इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 2 May 2021 03:15 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमित मरीजों से अब लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज बिल्कुल ओवरलोड हो चुका है। स्थिति यह हो गई है कि बेड के अभाव में अब मरीजों का जमीन पर इलाज हो रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो, लेकिन इलाज तो करना ही पड़ेगा।

मेरठ मेडिकल कालेज की स्थिति अब कोरोना संक्रमित मरीजों से बिल्कुल ओवरलोड हो चुका है। इसका कारण यह भी है कि मेडिकल के 37 जूनियर, सीनियर डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी खुद संक्रमित हो चुके हैं। मेडिकल में 290 की जगह 340 मरीजों का इलाज हो रहा है। हर दिन गंभीर और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस कारण मेडिकल कालेज की स्थिति बिगड़ने लगी है। हालांकि प्रशासन और मेडिकल प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। उधर, एडीएम सिटी के अनुसार शासन और डीएम साहब के निर्देश के तहत किसी भी मरीज को इलाज से मना नहीं किया जा सकता है। ऐसे में मेडिकल पर लोड लगातार बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें