शहीद स्मारक पर हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं एमडीए कर्मचारी
शहीद स्मारक पर तैनात एमडीए कर्मचारी और पीआरडी जवान ड्यूटी में मनमानी कर रहे हैं। ड्यूटी के लिए पहुंचते ही हस्ताक्षर करते हैं और फिर गायब हो जाते...
शहीद स्मारक पर तैनात एमडीए कर्मचारी और पीआरडी जवान ड्यूटी में मनमानी कर रहे हैं। ड्यूटी के लिए पहुंचते ही हस्ताक्षर करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। ऐसे में शहीद स्मारक और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्था धड़ाम है। कई बार संग्रहालय अध्यक्ष की ओर से एमडीए और पीआरडी अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन कर्मचारी लगातार मनमानी कर रहे हैं।
शहीद स्मारक में सुरक्षा और देखरेख के लिए एमडीए के छह कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इनमें पीआरडी जवान भी शामिल हैं। इन सभी कर्मचारियों का ड्यूटी पर सुबह आने और रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद पता नहीं चलता। ऐसे में शहीद स्मारक परिसर में असामाजिक तत्वों पर भी रोक नहीं लग पा रही। कर्मचारी गेट का ताला लगाकर गायब हो जाते हैं। ऐसे में यहां अमर जवान ज्योति के चल रहे निर्माण कार्य को देखने आने वाले अधिकारियों को परेशानियां का सामना करना पड़ता है। संग्रहालय अध्यक्ष पतरू का कहना है कि वह कई बार हिदायत दे चुके हैं, लेकिन कर्मचारी सुन नहीं रहे। शहीद स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ रही है। पहले भी यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।