Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMBBS Student Anushka s Suicide Struggle with Depression and Heartbreaking Note

मम्मी-पापा, मैं डॉक्टर बनने के लिए डिजर्व नहीं करती हूं...

Meerut News - एमबीबीएस छात्रा अनुष्का के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने माता-पिता से प्यार जताया और कहा कि वह मानसिक अवसाद से पीड़ित थी। अनुष्का की माता-पिता सेना में डॉक्टर रहे हैं। उसकी आत्महत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 14 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on

एमबीबीएस छात्रा अनुष्का के कमरे से पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा था कि मम्मी-पापा, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मुझे आपने बहुत से सपने दिखाए। मेरा भी सपना था कि उन्हें पूरा करना है और जिंदगी में बहुत आगे जाना था। लेकिन... मैं कुछ कर नहीं पा रही हूं। मैं डॉक्टर बनने के लिए डिजर्व नहीं करती हूं। मम्मी-पापा और मेरी बहन, आप लोग मेरे इस कदम के लिए मुझे माफ करना। मैं बहुत हताश हूं... एमबीबीएस छात्रा अनुष्का पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद से पीड़ित थी। पिछले एक माह से लगातार परेशान थी और कॉलेज भी कम जा रही थी। इसको लेकर परिजन काफी सतर्क हो गए थे और अनुष्का को अकेला नहीं छोड़ते थे। गुरुवार रात करीब 11.30 बजे तक मां डॉ. उषा भी अनुष्का के साथ थी। इसके बाद रात में अनुष्का अपने कमरे में चली गई और जान दे दी। सुबह के समय बेड पर अनुष्का औंधे मुंह पड़ी मिली थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था, जिसके बाद छानबीन शुरू हुई थी। शुरूआत में परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताकर पोस्टमार्टम अनिवार्य बताया।

कमरे की जांच की तो वहां उल्टी के निशान मिले। आशंका है जहरीला पदार्थ खाने के बाद संभवत: अनुष्का को उल्टी हुई होगी। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे सील किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह बहुत हताशा में है, इसलिए ऐसा कदम उठा रही है।

सेना में डॉक्टर रहे हैं माता-पिता, बेटियों के नाम पर बनाया था अस्पताल

अनुष्का के पिता डॉ. एसपी सिंह और मां डॉ. उषा सेना में डॉक्टर रहे हैं। दोनों एफएमसीजी में सैन्य अधिकारी रहे। रिटायर होने के बाद दोनों मेरठ के मेडिकल कॉलेज में जॉब करने लगे। बड़ी बेटी अनुष्का मेरठ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और छोटी बेटी देवांजलि फिरोजाबाद से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

डॉ. एसपी सिंह और डॉ. उषा का बेटी की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है, वे कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। पूरा परिवार पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद रहा। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी वहां पहुंचे हैं। सभी अनुष्का के सुसाइड से हैरान हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया कि अनुष्का पढ़ने में बहुत अच्छी थी। उनसे ऐसा क्यों किया, ये समझ में नहीं आ रहा है।

कहना इनका...

छात्रा ने अवसाद के चलते सुसाइड किया है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा काफी डिप्रेशन में बताई जा रही है। पोस्टमार्टम कराया गया है और जल्द पुलिस को रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि छात्रा ने किस पदार्थ का सेवन किया था। छात्रा के परिजनों और साथियों से भी पुलिस जानकारी कर रही है।

- डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें