Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMayor Raises Concerns Over Gas Leak and Odor After 17-Hour Shutdown by GAIL

गेल की गैस सप्लाई को लेकर मेयर ने जताई आपत्ति

Meerut News - मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने गेल गैस के 17 घंटे के शटडाउन के बाद गैस रिसाव और दुर्गंध की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने गेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मेयर ने कमिश्नर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 25 Sep 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने गेल गैस को लेकर रविवार को 17 घंटे के शट डाउन और उसके बाद घर-घर में गैस आपूर्ति के दौरान लीकेज, दुर्गंध की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने गेल कंपनी के अधिकारियों से कहा इस पर उचित ध्यान दिया जाए। रविवार की घटना से जनता में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। मंगलवार को मेयर ने गेल गैस के जीएम, डीजीएम और अधिकारियों को सूरजकुंड स्थित कैंप कार्यालय में बुलाकर रविवार की घटना की जानकारी चाही। गेल के जीएम ने बताया कि रविवार को तकनीकी कारणों से शटडाउन लिया गया था, जिस कारण समस्या उत्पन्न हुई। मेयर ने कहा यह गंभीर घटना है, जिससे पूरे महानगर में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा उनके आवास पर भी लोगों ने पहुंचकर गैस रिसाव की जानकारी दी थी। मेयर ने जीएम को निर्देशित किया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मेयर ने कमिश्नर, डीएम को भी पत्र भेजकर इस मामले में ध्यान आकृष्ट करने को कहा है। गेल अधिकारियों के साथ पार्षद अजय चन्द्रा, कुलदीप जैनवाल उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें