Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMawana Murder Case Family Protests Demands Justice for Hemant

हेमंत हत्याकांड : परिजनों का गुस्सा फूटा, थाने के सामने शव रखकर लगाया जाम

Meerut News - मवाना में हेमंत की हत्या के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। सीओ ने आश्वासन दिया कि हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हेमंत का शव फलावदा के जंगल में मिला था...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
हेमंत हत्याकांड : परिजनों का गुस्सा फूटा, थाने के सामने शव रखकर लगाया जाम

मेरठ/मवाना। मवाना के हेमंत हत्याकांड में परिजनों का गुस्सा शुक्रवार सुबह फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह शव मवाना थाने के सामने सड़क पर रख दिया और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सीओ मवाना ने खुलासे का आश्वासन दिया। घंटों जाम के बाद परिजन सीओ के आश्वासन पर माने और शव का अंतिम संस्कार किया गया। मवाना की रामबाग कालोनी निवासी 25 वर्षीय हेमंत 19 फरवरी की शाम घर गया था। गुरुवार सुबह उसका शव फलावदा के गांव नंगला हरेरू के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। हेमंत के शरीर पर चोट के निशान थे। देर शाम पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने हेमंत का शव परिजनों को सौंप दिया। शव लेकर परिजन मवाना थाने पहुंचे और हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। महिलाएं हाइवे पर बैठकर विलाप करने लगी। बसपा नेता सुनीत कुमार ने पुलिस से हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवार को उचित मुआवजा की मांग रखी। परिजनों का कहना था कि हेमंत की हत्या घर से बुलाकर की गई। पुलिस ने गुरुवार को उनके पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जाम की सूचना पर सीओ अभिषेक पटेल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। मृतक के परिजनों को हत्यारोपियों को जल्द पकड़ने और खुलासे का आश्वासन दिया। परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। सीओ के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

फलावदा थाने में रिपोर्ट दर्ज

हेमंत के भाई कुलदीप ने फलावदा थाने पर दी तहरीर में बताया कि कुछ लोग हेमंत को घर से बुलाकर ले गए थे। फलावदा क्षेत्र में ले जाकर हेमंत की हत्या कर दी। गुरुवार देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ ने बताया कि मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है।

हेमंत की हत्या में कई हिरासत में

पुलिस के अनुसार मवाना की रामबाग कॉलोनी निवासी हेमंत फरीदाबाद में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी मेरठ में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। हेमंत की किसी से रंजिश नहीं थी।। उसकी जेब से कुछ पर्ची भी बरामद हुई हैं। बरामद पर्ची पुलिस जांच में सट्टे की खाईबाड़ी की ओर इशारा कर रही है। हेमंत के दोस्त भी पुलिस के रडार पर हैं। हेमंत के गले पर मिले निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। हेमंत के दोस्तों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें