मवाना मिल तीन दिन में करेगी 60 करोड़ का भुगतान

मवाना शुगर मिल तीन दिन में बकाया में से तीन दिन में 60 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान करेगी। इससे किसानों का 23 जनवरी तक मिल को आपूर्ति किए गन्ने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 8 May 2021 03:24 AM
share Share

मवाना। संवाददाता

मवाना शुगर मिल तीन दिन में बकाया में से तीन दिन में 60 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान करेगी। इससे किसानों का 23 जनवरी तक मिल को आपूर्ति किए गन्ने का मूल्य का भुगतान हो जाएगा। यह भुगतान किसानों के खातों में दस मई तक तक पहुंच जाएगा।

मवाना शुगर मिल ने वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र में किसानों से करीब दो करोड़ कुंतल गन्ने की खरीद की है। किसानों द्वारा मिल को आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान 640 करोड़ 75 लाख रुपये होता है, जिसमें से मवाना मिल ने आज तक 266 करोड़ 48 लाख रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है, जो पूरे साल के गन्ना मूल्य का 45 फीसदी है। समिति सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब मिल पर किसानों का 354 करोड़ 23 लाख रुपये गन्ना मूल्य बकाया रह गया है। उनका प्रयास रहेगा कि जनवरी 2021 का गन्ना मूल्य भुगतान मिल से जल्द करा दिया जाए। उधर, अपर महाप्रबंधक गन्ना अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मवाना मिल ने पिछले पेराई सत्र में 2.33 करोड़ कुंतल गन्ना पेराई किया था। इस साल 30 लाख कुंतल कम पेराई होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें