मवाना ब्लॉक : 274 खाली रिक्त पदों ने 28 प्रधानों के कदम रोके
Meerut News - ग्रामों में पंचायत सदस्य का पद ग्रामीणों को महत्वहीन लगने लगा है। यही कारण रहा कि मवाना ब्लॉक में चयनित नहीं हो सके 274 ग्राम पंचायत सदस्यों ने 28...
मवाना। संवाददाता
ग्रामों में पंचायत सदस्य का पद ग्रामीणों को महत्वहीन लगने लगा है। यही कारण रहा कि मवाना ब्लॉक में चयनित नहीं हो सके 274 ग्राम पंचायत सदस्यों ने 28 प्रधानों को शपथ से रोक दिया है। पंचायत चुनाव आयोग द्वारा रिक्त रहे ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर छह माह में चुनाव कराए जा सकेंगे।
मवाना ब्लॉक में 47 ग्राम सभाएं हैं इनमें दो मई को 47 प्रधान चुन लिए गए। वहीं, 615 ग्राम पंचायत सदस्यों के स्थान पर 341 चयनित हो गए जबकि 274 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली रह गए। इन खाली रहे ग्राम पंचायत सदस्यों के चलते 28 प्रधान 25 और 26 मई को शपथ नहीं ले पाएंगे। ग्रामीण कहते हैं कि ग्राम पंचायत सदस्य को अपने पद की महत्ता ही नहीं पता, जिसकी वजह है उन्हें कभी प्रशिक्षण नहीं मिलता। इस कारण ग्राम पंचायत सदस्य अपने अधिकारों को जानने से वंचित है। मवाना ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप शर्मा बताते हैं कि प्रत्येक ग्राम सभा में छह कमेटियां बनाई जाती हैं। ये सभी कमेटियां वार्ड मेंबर से बनती हैं। हर कमेटी में छह सदस्य होते हैं। एक वार्ड मेंबर कम से कम तीन कमेटियों का सदस्य होता है। दो कमेटियों का सभापति ग्राम प्रधान होता है बाकी चार कमेटियों का सभापति वार्ड मेंबर होता है जिन कमेटियों का सभापति वार्ड मेंबर होता है उस कमेटी में ग्राम प्रधान सदस्य के रूप में भी शामिल नहीं होता। उन्होंने बताया कि इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्माण समिति होती है, जिसका सभापति वार्ड मेंबर होता है। पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य इस समिति के मर्जी के बिना नहीं हो सकता। निर्माण कार्य में इस समिति का पूरा नियंत्रण रहता है।
छह माह में रिक्त पदों के चुनाव संभव
मवाना ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के 274 रिक्त रहे पदों के चुनाव की प्रक्रिया छह माह में ही पूरी की जा सकती है। चुनाव आयोग को चुनाव कराने को पूरी प्रक्रिया करानी पड़ती है। एडीओ प्रदीप शर्मा बताते हैं कि इससे पहले भी कई पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली रहे हैं लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में छह माह लगते हैं। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पहली बैठक 27 मई को होते ही शुरू हो जाएगा।
गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य बनाते हैं छह समितियां
1-नियोजन एवं विकास समिति
2-निर्माण कार्य समिति
3-शिक्षा समिति सदस्य
4-प्रशासनिक समिति
5-स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति
6-जल प्रबंधन समिति
इन 19 गांवों के प्रधान शपथ ले सकेंगे
निलोहा, बिसौला, जंझेड़ी, पिलौना, बहजादका, नंगला हरेरू, अकबरपुर सादात, गंगसोना, सनौता, कुंडा, गड़ीना, बातनौर, तखावली, खालिदपुर, दांदूपुर, नेडू, बड़ा गांव, मंदवाड़ी और नंगला काटर गांव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।