मवाना शुगर मिल के कर्मचारी से बाइक-नगदी लूटी

झुनझुनी नहर पटरी पर चार अज्ञात बदमाशों ने मवाना शुगर मिल के एक कर्मचारी से तमंचे के बल पर बाइक और नगदी लूट ली और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 May 2021 04:13 AM
share Share

बहसूमा। संवाददाता

झुनझुनी नहर पटरी पर चार अज्ञात बदमाशों ने मवाना शुगर मिल के एक कर्मचारी से तमंचे के बल पर बाइक और नगदी लूट ली और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने उससे जबरन सामान गुम होने की तहरीर लेते हुए उसे डरा धमकाकर वापस लौटा दिया। आरोप है कि मीडिया को घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने पीड़ित को फोन पर जमकर हड़काया।

बुधवार सुबह 7:30 बजे जनपद मुजफ्फरनगर के गांव खेड़ी सराय निवासी सनोज पुत्र धीर सिंह बाइक से नहर पटरी से होते हुए मवाना शुगर मिल में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह झुनझुनी नहर पुल के समीप पहुंचे तो वहां पर पहले से ही बैठे बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिए। इससे सनोज ने बाइक रोक ली। बाइक रुकते ही चार बदमाश तमंचे हवा में लहराते हुए उसके सामने पहुंच गए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद बाइक, एटीएम, आधार कार्ड, फोन तथा जेब में रखे 5 हजार रुपये लूटकर बदमाश जंगल की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को जानकारी दी और थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए डरा धमकाकर उससे सभी सामान के गुम होने की तहरीर ले ली। अपने घर पहुंचकर सनोज के भाई ने मीडिया कर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी दी तथा उनसे मदद की गुहार लगाई। आरोप है कि जब यह बात पुलिस को पता लगी तो बहसूमा पुलिस के एक सिपाही ने पीड़ित को फोन कर जमकर हड़काया तथा उसे दो टूक कहा कि यदि उसने मीडियाकर्मियों को और कुछ बताया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी से बात की गई तो वह घटना की बाबत कोई जानकारी नहीं दे पाए। उनका कहना था कि लूट का कोई पीड़ित थाने नहीं पहुंचा है। वहीं, दिनदहाड़े हुई यह लूट की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें