Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMassive Traffic Jam on Delhi-Meerut Expressway Due to Weekend Rush

वीकेंड में डीएमई पर लगा भीषण जाम, रेंगते दिखे वाहन

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार को वाहनों की भारी भीड़ के कारण भीषण जाम लग गया। काशी टोल प्लाजा के दोनों ओर दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी थी। वीकेंड पर वाहनों की संख्या 90 हजार से अधिक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 13 Oct 2024 11:46 PM
share Share

तीन दिन की छुट्टिया खत्म होते रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहनों की भीड़ उमड़ी तो भीषण जाम लग गया। लगभग पूरे दिन ही वाहन यहां रेंगते दिखाई दिए। काशी टोल प्लाजा के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनो की कतार लग गई। वीकेंड इस जाम की वजह बताया जा रहा है। रविवार के जाम में एंबुलेंस, वीआईपी समेत काफी वाहन फंसे दिखाई दिए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण होने के बाद हर दिन इस पर चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ रही है। जो वाहन दिल्ली रोड या बाइपास से निकलकर जाते थे, वह अब सुगम यात्रा के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलना पसंद करते हैं। भले ही उनकी यात्रा थोड़ी महंगी ही क्यों न हो जाए। आमतौर पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से हर दिन करीब 50 हजार वाहनों का रेला निकलता है। इस दौरान दिनभर में एक न एक बार ऐसी स्थिति जरूर बनती है जो जाम का एहसास कराती है। पिछले दिनों में ऐसी शिकायतें बढ़ी हैं। वीकेंड पर हालात और ज्यादा खराब होने लगे हैं। टोल अफसरों की मानें तो दो दिन शनिवार और रविवार यहां वाहनों की संख्या करीब 90 हजार के पार पहुंच जाती है। हालात सामान्य बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जाता है लेकिन स्थिति फिर भी प्रभावित हो जाती है। रविवार को भी यही हालात रहे। टोल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। परतापुर तिराहा इंटरचेंज से लेकर काशी टोल प्लाजा तक भीषण जाम लगा रहा। हालांकि हाईवे पर भी इसका असर दिखाई दिया और वाहन रेंगते रहे।

वापसी करने वालों की संख्या अधिक

एक्सप्रेस वे पर दिल्ली लौटने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है। दरअसल, वीकेंड के कारण हरियाणा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के लोग पूरे पूरे परिवार लेकर यात्रा के लिए निकल जाते हैं। रविवार को यह भीड़ वापस लौटती है और नेशनल हाईवे से लेकर सिवाया टोल और काशी टोल जाम हो जाता है।

टोल पर हैं कुल 19 लेन

काशी टोल मैनेजर श्याम सिंह बताते हैं कि रविवार को टोल पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। यहां कुल 19 लेन बनी हैं। मेरठ से दिल्ली की तरफ जाने के लिए 12 लेन हैं जबकि दिल्ली से मेरठ में प्रवेश करने के लिए कुल सात लेन हैं। 90 हजार से ज्यादा वाहन जब काशी टोल से निकलते हैं तो जाम जैसे हालात बन जाते हैं। टोलकर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें