Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMassive Robbery in Shastri Nagar Cash and Valuables Stolen

बेहोशी का स्प्रे कर शास्त्रीनगर और गोलाकुआं पर लाखों की चोरी

नौचंदी थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में दो सितंबर की रात को मकान में घुसकर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी हो गई। चोरी के दौरान परिवार के सदस्यों को बेहोश करने के बाद एक लाख रुपये, सोने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 5 Sep 2024 02:23 AM
share Share

नौचंदी थानाक्षेत्र में शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में दो सितंबर की रात को मकान में घुसकर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली गई। देररात इसकी जानकारी पर पुलिस को शिकायत की गई। वहीं, गोलाकुआं पर भी मकान में चोरी को अंजाम दिया गया। एक परिचित ही सामान लेकर फरार हो गया। वहीं, परतापुर में 10 लाख रुपये कीमत के मवेशी चोरी किए गए। नौचंदी थानाक्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर 600/13 निवासी आरिफ ने बताया कि दो सितंबर की रात को उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। इसी के चलते वह रिश्तेदार के घर गए थे। पत्नी और बच्चे घर पर ही अकेले थे। देररात किसी चोर ने मुख्य गेट की शीट को तोड़ दिया और इसके बाद दरवाजा अंदर हाथ डालकर खोल लिया। चोरों ने मकान में पहुंचने के बाद संभवत: पत्नी और बच्चों पर बेहोशी का स्प्रे कर दिया। इसके बाद चोरों ने कमरे की अलमारी में रखे हुए एक लाख रुपये की नकदी, सोने की चेन, डायमंड की अंगूठी और एक आईफोन मोबाइल चोरी कर लिया। देररात करीब 2.30 बजे के आसपास चोरी की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आसपास के कैमरों को खंगाला। आरिफ की ओर से नौचंदी थाने में चोरी की तहरीर दी गई है।

गोलाकुआं पर भी चोरी

गोलाकुआं निवासी हसनैन के घर उनकी बहन अफसाना और जीजा मोहम्मद मिट्ठू निवासी दयानगर केरल मंगलवार को आए थे। घर पर हसनैन के ससुराल पक्ष से भी एक युवक आया हुआ था। मंगलवार देररात किसी समय इसी परिचित युवक ने हसनैन और उनके बहनोई मोहम्मद मिट्ठू का सामान समेट लिया। हसनैन के घर में रखी कुछ नकदी, मोहम्मद मिट्ठू का सामान और नकदी चोरी कर ली गई। बुधवार सुबह के समय चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल आरोपी का मोबाइल नंबर बंद है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें