सामूहिक विवाह में 40 कन्याओं को मिला जीवनसाथी
Meerut News - मेरठ में दलित समाज विकास समिति द्वारा 40 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हुआ। आठ कन्याएं अनाथ हैं, जबकि अन्य की आर्थिक स्थिति कमजोर है। समिति...

सामूहिक विवाह में 40 कन्याओं को मिला जीवनसाथी
सामूहिक विवाह में 40 कन्याओं को मिला जीवनसाथी
मेरठ। दलित समाज विकास समिति द्वारा रविवार को समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों की बेटियों के लिए गढ़ रोड स्थित बुद्धा गार्डन में सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। समिति ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पे बैक टू सोसाइटी के संदेश को आत्मसात करते हुए 40 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जिन 40 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ, उनमें से आठ ऐसी हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं। 18 कन्याओं के सिर पर पिता का साया नहीं है और 6 कन्याओं के सिर पर मां का साया नहीं है। शेष 8 कन्याओं के पिता गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और आर्थिक स्थिति दयनीय है। समिति ने इन कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से समाज के सहयोग से निभाई। विवाह कार्यक्रम में 40 दूल्हे घोड़े पर सवार होकर बैंडबाजों के साथ मंडप में पहुंचे। विवाह स्थल को फूल-मालाओं और पारंपरिक तरीके से सजाया गया था। प्रत्येक दूल्हा-दुल्हन के लिए सुंदर वेडिंग स्टेज तैयार किया गया, जहां वर-वधू को फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष रामरतन सिंह, गौतम बुद्ध मिशन संस्था से बुद्ध भिक्षु उपस्थित रहे। विवाह की सभी रस्मों को पारंपरिक रीति से संपन्न कराया गया।
समिति कार्यकर्ताओं ने निभाई माता-पिता की भूमिका
वधू पक्ष की ओर से समिति कार्यकर्ताओं ने माता-पिता की भूमिका निभाई और कन्यादान जैसे पवित्र संस्कार को संपन्न किया। कार्यक्रम में समिति संरक्षक डॉ. वीपी सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, राजीव कुमार, देशराज प्रधान, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वीके वर्मा, सेवानिवृत्त जिला जज पीतांबर सिंह, ज्ञान सिंह, कुलवंत सिंह, अनिल संतोषी, महेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार आदि समेत समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।