वेयर हाउस से कर्मचारी ने पार्ट्स किया चोरी मुकदमा दर्ज
Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र के मारुति सुजुकी वेयर हाउस में काम करने वाले नितीश ने पिछले तीन महीने में लगभग एक लाख रुपए के पार्ट्स चुराए। मैनेजर मोहित शर्मा ने नितीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान...
परतापुर थाना क्षेत्र के स्थित मारुति सुजुकी वेयर हाउस से पार्ट्स चोरी करने के मामले में कंपनी के मैनेजर मोहित शर्मा ने कर्मचारी नितीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी इद्रा नगर निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि परतापुर बाईपास बिग बाईट के निकट कंपनी आटोवन मारुति सुजुकी वेयर हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। दिल्ली शाहदरा ईस्ट गोकलपुर अमर कॉलोनी निवासी नितीश लेवर के रूप में चार महीने पहले काम पर लगा था। मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि वेयर हाउस से छोटे-छोटे पार्ट्स काम होते जा रहे थे। गेट पर चेकिंग के दौरान कर्मचारी नितीश के बैग से बेरिंग और बेक पैड मिले। पूछताछ के दौरान कर्मचारी ने बताया कि पिछले 3 महीने से सामान चोरी कर रहा था। लंच के दौरान सामान छुपा कर बाहर ले जाकर छुपा देता था। और छुट्टी के बाद सामान अपने ले जाता था।दिल्ली शाहदरा के अशोक नगर में भेज देता था। अब तक एक लाख रुपए के पार्ट्स चोरी कर बेच चुका है। उधर , एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।