Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMartyr Mangal Pandey Degree College concludes sports ceremony winner awarded

शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज में क्रीड़ा समारोह संपन्न, विजेता पुरस्कृत

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में 21वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ पदक विजेता अर्जुन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 9 Feb 2021 03:19 AM
share Share

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में 21वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ पदक विजेता अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अलका तोमर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ दिनेश चंद ने की। आयोजन सचिव डॉक्टर जितेंद्र बालियान, प्रभारी डॉक्टर भारती शर्मा ने प्राचार्य को पोधा भेंट किया। डॉ भारती शर्मा ने क्रीड़ा महोत्सव की आख्या प्रस्तुत करते हुए परिणाम घोषित किए।

वार्षिक क्रीड़ा की अंतिम प्रतियोगिता योगा का आयोजन मुख्य अतिथि अलका तोमर के सम्मुख किया गया। उन्होंने छात्राओं को क्रीड़ा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। योगा प्रतियोगिता का परिणाम भी प्रस्तुत किया गया। प्रथम स्थान नेहा सैनी, काजल, द्वितीय स्थान अंशिका, सिमरन व इंदु तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका, सलोनी व शिवानी सैनी रहीं। उप चैंपियन दो छात्राएं अंकिता त्यागी, सबुधी रहीं। चैंपियन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा मिल्की सिंह रही। आयोजन सचिव डॉ जितेंद्र बालियान ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन बीएड विभाग प्रभारी डॉ अमर ज्योति ने किया। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम में क्रांति रेंजर्स टीम के तत्वाधान में मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रेंजर्स की 12 टोलियों ने तंबू के आकर्षक मॉडल बनाए। उनमें गैजेट्स का सुंदर प्रदर्शन किया। निर्णायक डॉक्टर गीता चौधरी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें