Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMarket closed in lockdown drug-milk and liquor shops open

लॉकडाउन में बाजार बंद, खुली दवा-दूध और शराब की दुकानें

शनिवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर में सड़कों पर तो वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन बाजार सूने थे। इससे इतर गलियों में चहल-पहल दिखाई दे रही थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 2 May 2021 03:22 AM
share Share

शनिवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर में सड़कों पर तो वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन बाजार सूने थे। इससे इतर गलियों में चहल-पहल दिखाई दे रही थी। चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग की, लेकिन सख्ती कम दिखाई दी। सुबह और शाम के समय डेयरी पर दूध लेने के लिए लोगों की भीड़ थी। ब्रेड और आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए भी लोग निकले। दवा की दुकानों के साथ शराब की दुकानें भी खुली रहीं। इधर, आज और कल भी बाजारों में लॉकडाउन रहेगा। मंगलवार को बाजार खुलेंगे।

शहर में शनिवार सुबह से ही लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा था। हालांकि गली-मोहल्लों, कॉलोनियों में लोग मॉर्निंग वॉक को निकले। दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड पर सन्नाटा पसरा था। शहर के तमाम प्रमुख बाजारों में भी सभी दुकानें बंद रहीं। वैसे भी अधिकांश बाजारों में व्यापारिक संगठनों ने सर्वसम्मति से तीन मई तक के लिए बाजार बंद किए हुए हैं। शनिवार को लॉकडाउन का असर गलियों में देखने को नहीं मिला। शहर के कई इलाकों में गलियों में दुकानें खुली हुई थीं। बच्चे और बड़ों की आवाजाही हो रही थी। हाथ ठेलियों पर फल और सब्जी की बिक्री करने वाले दिखाई दिए। पुलिस ने कई प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग करके वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना वजह बाहर निकले लोगों के चालान भी किए। शहर के प्रमुख बाजार पीएल शर्मा रोड, आबूलेन, बेगमपुल, न्यू बेगमपुल मार्केट, सोतीगंज, शारदा रोड, मलियाना, लालकुर्ती पैठ इलाका, गंगानगर, तेजगढ़ी चौराहा, जेलचुंगी, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, हापुड़ अड्डा चौराहा भगत सिंह मार्केट बंद था। लिसाड़ी गेट और जली कोठी इलाके में कुछ क्षेत्र ऐसे थे, जहां पर गलियां गुलजार थी। बच्चे और बड़ों की आवाजाही हो रही थी। वहां कोरोना कर्फ्यू बेअसर दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें