शटलर मनु ने गुवाहटी में जीता नेशनल का खिताब

ओलंपियन शटलर मनु अत्री ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिखाया। इस बार गुवाहाटी में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मिक्स डबल्स में मनु अत्री ने शानदार प्रदर्शन के साथ ट्रॉफी पर...

हिन्दुस्तान टीम मेरठSun, 17 Feb 2019 02:04 AM
share Share

ओलंपियन शटलर मनु अत्री ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिखाया। इस बार गुवाहाटी में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मिक्स डबल्स में मनु अत्री ने शानदार प्रदर्शन के साथ ट्रॉफी पर अपना हक जमाया।

असम के गुवाहाटी में हुई योनेक्स सनराइजर्स 83 सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मनु की युगल जोड़ी ने धमाल कर दिखाया। मिक्स डबल्स में मनु अत्री और मनीषा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती भी दी। प्रतिद्वंद्वि खिलाड़ी मनु अत्री की जोड़ी का सामना नहीं कर सकें। सेमीफाइनल में मनु अत्री-मनीषा की जोड़ी ने श्लोक-मिधुला की जोड़ी को 21-17 और 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल इवेंट में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मनु अत्री और मनीषा ने रोहन कपूर व कुहू गर्ग की जोड़ी को 18-21, 21-17, 21-16 से हराया। साथ ही ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। इस उपलब्धि पर परिवार को लोगों ने फोन कर तमाम बधाई के साथ-साथ मनु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें