Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMan Shares Ex-Wife s Number with Obscene Posts on Social Media After Triple Talaq

तलाक के बाद पत्नी का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

Meerut News - तीन तलाक के बाद युवक ने अपनी पूर्व पत्नी का मोबाइल नंबर अश्लील पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला के फोन पर अश्लील कॉल और मैसेज आने लगे। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 28 Aug 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

तीन तलाक के बाद युवक ने अपनी पूर्व पत्नी का मोबाइल नंबर अश्लील पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला के फोन पर लोगों के अश्लील कॉल और मैसेज पहुंचने लगे। महिला को जानकारी हुई तो पूर्व पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल महिला को अपना मोबाइल नंबर बंद करना पड़ा है। श्यामनगर निवासी अमन का निकाह कुछ साल पहले रानी से हुआ था। विवाद की रानी ने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी और कोर्ट में भी मामला विचाराधीन रहा। बाद में रानी को अमन ने तीन तलाक दे दिया था। तलाक के बाद रानी ने अमन के ही दोस्त मोहसीन से निकाह कर लिया। अमन ने रानी का मोबाइल नंबर एक अश्लील पोस्ट और फोटो के साथ सोशल मीडिया(फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर वायरल कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें