तलाक के बाद पत्नी का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल
Meerut News - तीन तलाक के बाद युवक ने अपनी पूर्व पत्नी का मोबाइल नंबर अश्लील पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला के फोन पर अश्लील कॉल और मैसेज आने लगे। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस...
तीन तलाक के बाद युवक ने अपनी पूर्व पत्नी का मोबाइल नंबर अश्लील पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला के फोन पर लोगों के अश्लील कॉल और मैसेज पहुंचने लगे। महिला को जानकारी हुई तो पूर्व पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल महिला को अपना मोबाइल नंबर बंद करना पड़ा है। श्यामनगर निवासी अमन का निकाह कुछ साल पहले रानी से हुआ था। विवाद की रानी ने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी और कोर्ट में भी मामला विचाराधीन रहा। बाद में रानी को अमन ने तीन तलाक दे दिया था। तलाक के बाद रानी ने अमन के ही दोस्त मोहसीन से निकाह कर लिया। अमन ने रानी का मोबाइल नंबर एक अश्लील पोस्ट और फोटो के साथ सोशल मीडिया(फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर वायरल कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।