मलूक नागर ने खोला हस्तिनापुर के लिए सांसद निधि का खजाना
Meerut News - बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने भी हस्तिनापुर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बिजनौर और...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने भी हस्तिनापुर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन करोड़ रुपये की घोषणा की है। इस तरह मलूक नागर ने तीन करोड़ रुपये की घोषणा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के लिए की है।
मेरठ डीएम को पत्र भेजकर बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने कहा है कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, मवाना अंतर्गत, मवाना और परीक्षितगढ़ के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये खर्च किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 75 लाख, बिजनौर के जिला अस्पताल के लिए डेढ़ करोड़ की राशि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस तरह तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उन्होंने तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट लगाकर लोगों की जान बचाना अधिक जरूरी है। ऐसे में उन्होंने तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।