Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMalook Nagar opened treasury of MP fund for Hastinapur

मलूक नागर ने खोला हस्तिनापुर के लिए सांसद निधि का खजाना

बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने भी हस्तिनापुर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बिजनौर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 03:51 AM
share Share

बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने भी हस्तिनापुर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन करोड़ रुपये की घोषणा की है। इस तरह मलूक नागर ने तीन करोड़ रुपये की घोषणा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के लिए की है।

मेरठ डीएम को पत्र भेजकर बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने कहा है कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, मवाना अंतर्गत, मवाना और परीक्षितगढ़ के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये खर्च किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 75 लाख, बिजनौर के जिला अस्पताल के लिए डेढ़ करोड़ की राशि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस तरह तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उन्होंने तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट लगाकर लोगों की जान बचाना अधिक जरूरी है। ऐसे में उन्होंने तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें