Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMajor Theft in Mathura Police Detain Ranjit Jain in Connection with Stolen Jewelry

मथुरा में कारोबारी के घर चोरी प्रकरण में रंजीत जैन को साथ ले गई पुलिस

Meerut News - मेरठ में मथुरा पुलिस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार साड़ी कारोबारी सुशील दीवान के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में रंजीत जैन को हिरासत में लिया है। चोरों ने 60 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 7 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मथुरा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार और साड़ी कारोबारी सुशील दीवान के घर हुई लाखों की चोरी में मथुरा पुलिस ने मेरठ के रंजीत जैन को हिरासत में लिया है। मथुरा पुलिस आरोपी को साथ ले गई है। आरोप है चोरों ने मथुरा से चुराया माल रंजीत जैन को बेचा था। मथुरा पुलिस रविवार रात कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी के पूर्व प्रबंधक एवं सराफ व्यापारी रंजीत जैन के घर दबिश देने पहुंची थी। मथुरा में वृंदावन रोड स्थित शिवासा स्टेट निवासी साड़ी कारोबारी सुशील दीवान के घर में 31 दिसंबर की रात बदमाशों ने चोरी की थी। व्यवसायी के यहां से 60 लाख के सोने चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये चोरी किए गए। पुलिस के मुताबिक सुशील दीवान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार हैं। मथुरा पुलिस ने कॉल डिटेल से मथुरा में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने मेरठ में सर्राफ रंजीत जैन की दुकान पर सामान बेचा था। मथुरा पुलिस रविवार रात मेरठ पहुंची और सदर थाने में आमद दर्ज कराई। सराफ रंजीत जैन के मकान पर दबिश दी। आरोपी रंजीत जैन को मथुरा पुलिस अपने साथ ले गई।

............

साड़ी कारोबारी के यहां हुई बड़ी चोरी में मथुरा पुलिस मेरठ आई थी। रंजीत जैन को मथुरा पुलिस अपने साथ लेकर गई है। आगे की कार्रवाई मथुरा में ही की जा रही है।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें