जगदीश मंडप के पास सड़क धंसने से अफरातफरी, लगा जाम
Meerut News - दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के सामने रैपिड रेल के निर्माण के दौरान एक फुट गहरी दरार आ गई, जिससे अफरातफरी मच गई और दो घंटे तक जाम लगा रहा। गनीमत रही कि कोई वाहन नहीं गुजरा। एलएंडटी के कर्मचारियों ने गड्ढा...
दिल्ली रोड स्थित जगदीश मंडप के सामने चल रहे रैपिड रेल के निर्माण के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। जगदीश मंडप के पास सड़क लगभग एक फुट धंस गई, जिसके चलते अफरातफरी मच गई। सड़क पर लगभग दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे, बाद में एलएंडटी के कर्मचारियों ने सड़क का गड्ढा भरवाकर ट्रैफिक को सुचारू कराया। बता दें कि दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार दोपहर अचानक जगदीश मंडप से बहादुर मोटर के बीच में सड़क का कुछ हिस्सा लगभग एक फुट धंस गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। सड़क धंसने के चलते मौके पर अफरातफरी मच गई और जाम के हालात बन गए। जानकारी के बाद एलएंडटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने रोड़ी आदि से गड्ढा भरवाते हुए ट्रैफिक को सुचारू करा दिया। व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली रोड पर रैपिड का कार्य चल रहा है। कई मकानों व दुकानों में भी दरार आ रही है। व्यापारी मनोज डबरानी का कहना है कि रैपिड निर्माण के चलते व्यापार प्रभावित है, उसके बाद जमीन धंसने से मामला गंभीर हो गया है। विक्की चावला का कहना है कि रैपिड रेल निर्माण के चलते व्यापारी टेंशन में हैं लेकिन एलएंडटी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। पवन गुप्ता, सुमन गुप्ता का कहना है कि एलएंडटी कर्मचारियों की लापरवाही से प्रदूषण बढ़ रहा है अगर एलएंडटी ने व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।