Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMajor accident fierce fire in illegal petrol godown two scorched

बड़ा हादसा: अवैध पेट्रोल गोदाम में भीषण आग, दो झुलसे

लिसाड़ी गेट की खुशहाल नगर कॉलोनी में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के एक अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई। पेट्रोल के ड्रम तेज धमाके के साथ फटने लगे। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 3 March 2021 03:42 AM
share Share

मेरठ। मुख्य संवाददाता

लिसाड़ी गेट की खुशहाल नगर कॉलोनी में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के एक अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई। पेट्रोल के ड्रम तेज धमाके के साथ फटने लगे। इससे पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। आग की लपटें आसपास के मकानों में भी पहुंचने लगीं। धुएं से लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद मोहल्ला खाली कराया गया। हादसे में गोदाम मालिक और एक अन्य कर्मचारी झुलस गया। वहीं, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

पेट्रोल-डीजल का यह अवैध गोदाम कलवा और उसका बेटा आबाद संचालित कर रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोदाम के बारे में चार दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार सुबह कलवा और उसका एक साथी गोदाम में थे। इस बीच, चिंगारी गिरने से गोदाम में आग लग गई। कलवा आग की चपेट में आ गया और गली में दौड़ने लगा। कर्मचारी फुरकान ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गया। पुलिस और दमकल टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर दौड़ी। दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

----------

एक साल पहले शुरू किया गोदाम

स्थानीय लोग बताते हैं कि कलवा और आबाद ने एक साल पहले ही गली में गोदाम लेकर पेट्रोल-डीजल का अवैध धंधा शुरू किया था। इससे पहले दोनों कहीं और गोदाम बनाकर काम करते थे। बंद गली होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड आने का रास्ता भी नहीं है।

----------

जहरीले धुएं से घुटने लगा दम

आग के बाद तेज हवा के चलते पूरे मोहल्ले में जहरीला धुआं भर गया। घरों के अंदर लोगों का दम घुटने लगा। दर्जनों परिवार अपने घरवालों के साथ बाहर भागे और दूसरी गली में शरण ली।

---------

चार दिन पहले चौथी बार हुई शिकायत

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि चार दिन पहले ही पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी करतार सिंह को लगातार चौथी बार सूचना दी थी। इस धंधे को बंद कराने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि पुलिस की शह पर ही धंधा चल रहा था।

----------

इनके घरों तक पहुंची आग

पड़ोसी फजर मोहम्मद की छत पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। परिवार ने अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इसी तरह आजम, कामिल, सईद, कामिल, शाहनवाज, यूनुस, ईनाम के मकान को भी आग से नुकसान हुआ।

---------

वर्जन

तेल के अवैध गोदाम में आग लगी थी। दो लोगों के झुलसने की सूचना है। जांच का निर्देश दिया गया है। जिनकी भी भूमिका सामने आएगी, उन पर एक्शन लिया जाएगा।

अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें