Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMadrasa Board Exam Conducted Under Strict Surveillance in Meerut

मेरठ: कड़ी निगरानी में हुई मदरसा बोर्ड परीक्षा

Meerut News - मेरठ में शनिवार को मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। 1407 परीक्षार्थियों में से 1172 ने परीक्षा दी, जबकि 235 अनुपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में टीमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ: कड़ी निगरानी में हुई मदरसा बोर्ड परीक्षा

मेरठ। शनिवार को जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच हुई। परीक्षा में 235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिले भर में चार परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आजम ने बताया कि परीक्षा में कुल 1407 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें से 1172 परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है। परीक्षा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने औचक निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। शहर में नेशनल इंटर कॉलेज लालकुर्ती और रेलवे रोड स्थित मंसबिया अरेबिक कॉलेज में भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षार्थियों ने  परीक्षा  दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें