लखनऊ की टीम लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन
उत्तर प्रदेश डॉक्टर क्रिकेट लीग का फाइनल लखनऊ की टीम ने प्रयागराज को हराकर जीता। डॉ. अभिनीत केसरवानी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, जबकि डॉ. पवन यादव ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और डॉ. शिवेंद्र...
मेडिकल कॉलेज के मैदान समेत मेरठ के विभिन्न क्रिकेट मैदानो में खेली जा रही उत्तर प्रदेश डॉक्टर क्रिकेट लीग में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम ने प्रयागराज की टीम को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रयागराज के डॉ. अभिनीत केसरवानी को दी गई। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डॉ. पवन यादव चुने गए। उन्होंने 5 मैचों में 11 छक्कों की मदद से 255 रन बनाए। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के डॉ. शिवेंद्र सिंह को चुना गया उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 10 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर प्रयागराज के डॉ. वरुण खरबंदा को चुना गया। सिक्सर किंग डॉ. प्रिंस सिंह चुने गए। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में आठ छक्के लगाए। प्रतियोगिता में सबसे अधिक चौके लगाने का पुरस्कार मथुरा के डॉ. अमित सिंह को दिया गया उन्होंने कुल 34 चौके लगाए जिसकी मदद से उन्होंने प्रतियोगिता में 206 रन बनाए। इसके अलावा वह प्रतियोगिता में दो बार 90 रन से अधिक स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट स्ट्राइकर मुरादाबाद के अंकित वर्मा रहे। उनका स्ट्राइक रेट 203.48 रहा। प्रतियोगिता में सबसे अधिक 3 अर्धशतक लखनऊ के डॉ. पवन यादव ने लगाए। एक मैच में सबसे बेहतर इकोनामिक रेट से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में लखनऊ के डॉ. सुनीत तिवारी को चुना गया। उन्होंने 4.38 की इकोनॉमी के साथ 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार तीन खिलाड़ियों को दिया गया जिसमें प्रयागराज के डॉ. अजय यादव, मेरठ के डॉ. भानु प्रताप सिंह और सहारनपुर के डॉ. अनूप राज सिंह शामिल रहे। टूर्नामेंट में एकमात्र हैट्रिक सहारनपुर के डॉ. प्रवीण शर्मा ने ली। प्रतियोगिता में एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम का पुरस्कार लखनऊ को दिया गया। उन्होंने एक मैच में 236 रन बनाए। अनुशासित टीम का पुरस्कार प्रयागराज की टीम को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।