Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLive Seat Tracking for University Admissions in Meerut Samarth Portal

मेरठ : कॉलेजों की एक-एक सीट का पोर्टल पर होगा हिसाब

Meerut News - मेरठ में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस से कॉलेजों तक स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया में सीटों का हिसाब लाइव रहेगा। समर्थ पोर्टल से विद्यार्थी किसी भी समय किसी कॉलेज में विषयवार सीटों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 Feb 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : कॉलेजों की एक-एक सीट का पोर्टल पर होगा हिसाब

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस से कॉलेजों तक स्नातक-स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया में एक-एक सीट का हिसाब लाइव रहेगा। समर्थ पोर्टल से प्रस्तावित प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर सभी पाठ्यक्रम, विषय में सीटों का हिसाब प्रत्येक मेरिट के साथ लाइव रहेगा। विद्यार्थी किसी भी वक्त किसी भी कॉलेज में विषयवार सीटों की स्थिति का पता लगा सकेंगे। पोर्टल पर ऐसा कोई भी कोर्स पंजीकृत नहीं हो सकेगा, जो यूजीसी सहित आधिकारिक संस्था से अनुमोदित नहीं हो। पोर्टल पर कोर्स के नाम भी संस्थाओं के अनुसार ही होंगे।

कैंपस-कॉलेज सबको देना होगा ब्योरा

समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण से पहले कैंपस एवं कॉलेजों को पाठ्यक्रमवार समस्त सूचनाएं अपलोड करनी होंगी। इसमें कॉलेज प्रोफाइल भी अनिवार्य होगी। कॉलेजों को अपनी लोकेशन से लेकर शिक्षक-कर्मचारियों की सूचनाएं भी अपलोड करनी होंगी।

कॉलेज एसोसिएशन विरोध में

सरकार नए सत्र से समर्थ से ही प्रवेश सहित समस्त प्रक्रियाओं को शुरू करने के आदेश दे चुकी है, लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, विरोध भी बढ़ने लगा है। सीसीएसयू में सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन पहले ही समर्थ पोर्टल के फैसले का विरोध कर चुकी है। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी कॉलेज एसोसिएशन समर्थ पोर्टल को लेकर आपत्तियां दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा अब एनएएस के सचिव

फोटो एनएएस

नानक चंद्र ट्रस्ट के सचिव अब पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा होंगे। बुधवार को उन्होंने अमित शर्मा से कार्यभार ग्रहण प्राप्त किया। नानक चंद ट्रस्ट पश्चिम उत्तर प्रदेश का पुराना एवं बड़ा ट्रस्ट है l यह ट्रस्ट मेरठ में एनएएस इंटर एवं डिग्री कॉलेज सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं संचालित करता है। प्राचार्य मनोज अग्रवाल, प्रो.सुनील शर्मा, ललिता यादव, संजय शर्मा, संदीप सिंघल, उपेंद्र शर्मा एवं राजकुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें