सरकारी ठेके से खरीदी गई थी जखेड़ा में शराब
जानी के जखेड़ा में अवैध शराब का मामला अब उलझ गया है। पुलिस और आबकारी अधिकारियों का दावा है कि जो शराब के पव्वे मृतकों के पास से मिले, वह सरकारी ठेके...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
जानी के जखेड़ा में अवैध शराब का मामला अब उलझ गया है। पुलिस और आबकारी अधिकारियों का दावा है कि जो शराब के पव्वे मृतकों के पास से मिले, वह सरकारी ठेके से लाए गए थे। इतना ही नहीं, पव्वे की बोतल पर लगा क्यूआर-कोड स्कैन करने के बाद यह भी पुष्टि हो गई है कि ठेका कौन सा है। इन पव्वों और ठेके से भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। साथ ही बिसरा रिपोर्ट जल्दी मंगवाने के लिए पत्र भेजा गया है। दूसरी ओर, मामले की छानबीन जारी है और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कानूनी राय ली जा रही है।
जानी के जखेड़ा में पांच दिन पहले अवैध शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद काफी हंगामा हुआ और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीनों का बिसरा सुरक्षित करते हुए लैब भिजवाया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में ही कुछ लोग अवैध शराब का धंधा करते हैं और इसी शराब को पीने से मौत हुई है।
बसा-टीकरी के ठेके से खरीदी गई शराब
दूसरी ओर, पुलिस ने इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पूरा प्रकरण उस समय उलझ गया, जब पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने यह खुलासा किया कि घटनास्थल से दो शराब के पव्वे बरामद किए गए थे और उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया था। इनके क्यूआर-कोड को स्कैन करने से पता चला कि इन्हें बसा-टीकरी के सरकारी शराब के ठेके से खरीदा गया था। इसके बाद सरकारी ठेके से भी सैंपल लिए गए और इन्हें जांच के लिए भेजा गया।
जहरीले तत्व की पुष्टि नहीं
पुलिस अधिकारियों की मानें तो लैब रिपोर्ट में कोई भी जहरीले या अन्य तत्व के मिश्रित होने की पुष्टि रिपोर्ट में नहीं हुई है। इस रिपोर्ट को थाना पुलिस को दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने मृतकों की बिसरा रिपोर्ट जल्द मंगवाने के लिए फोरेंसिक लैब को पत्र भेजा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
-------
जवाब मांगते सवाल
- यदि सरकारी ठेके से शराब खरीदी गई और इसमें कोई जहरीला पदार्थ नहीं है तो तीनों लोगों की एक ही रात में मौत कैसे हुई?
- क्या मौके से बरामद पव्वे से इस बात की पुष्टि हुई कि इन्हें घटना वाली रात ही खरीदकर लाया गया था?
- घटना वाले दिन कितने लोगों ने इस शराब ठेके से शराब खरीदी होगी, लेकिन किसी अन्य की इस तरह से मौत हुई है क्या?
- क्या ऐसा संभव नहीं है कि मृतकों ने कहीं और से यानी गांव में से ही अन्य शराब खरीदकर पी हो और इसी से मौत हुई?
-------
मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के घर से जो पव्वे मिले थे, वह जांच में बसा-टीकरी के सरकारी शराब ठेके से लेने की बात सामने आई है। जांच के लिए इन्हें लैब भेजा गया है। मुकदमे के लिए भी विधिक राय ली जा रही है।
अजय साहनी, एसएसपी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।