शहर के कई इलाकों में छह घंटे से अधिक गुल रही बत्ती
लिसाड़ी गेट-विकासपुरी समेत कई इलाकों में गुरुवार रात में छह घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति गुल रही। बिजली नहीं आने से परेशान लोगों ने बिजलीघर, जेई और...
लिसाड़ी गेट-विकासपुरी समेत कई इलाकों में गुरुवार रात में छह घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति गुल रही। बिजली नहीं आने से परेशान लोगों ने बिजलीघर, जेई और एसडीओ को फोन किए। कहीं कॉल रिसीव नहीं हुई तो कहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद भाजपा फूलबाग मंडल के मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने ऊर्जा मंत्री को ट्वीट कर शिकायत की।
लिसाड़ी गेट के किदवई नगर समेत कई इलाकों में शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति गुल हुई थी। जो रात में 12 बजे तक भी सुचारू नहीं हुई थी। लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में बिजली की कई-कई घंटे कटौती की जा रही है। लिसाड़ी गेट और विकासपुरी इलाकों में तो आए दिन फाल्ट और मेंटीनेंस बताकर पांच से सात घंटे बिजली गुल की जा रही है। बसंत पंचमी के मौके पर 49 घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई थी।
नासिर सैफी समेत कई लोगों ने बताया कि गुरुवार को दिन में तो बिजली की आंख मिचौली हो ही रही थी, शाम को करीब छह बजे बिजली गुल हो गई थी। जो आधी रात तक भी सुचारू नहीं हुई थी। लोगों का आरोप है कि बिजलीघर और जेई ने पहले तो फोन कॉल रिसीव नहीं की। बाद में जेई ने बिजली गुल होने तथा कब तक बिजली आएगी इसे लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। लोगों में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।