Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLight metro will run in Meerut city government asks for proposal

मेरठ शहर में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, शासन ने मांगा प्रस्ताव

Meerut News - मेरठ शहर में लाइट मेट्रो की सेवा उपलब्ध होगी। श्रद्धापुरी फेस-2 से गोकुलपुर, जागृति विहार एक्सटेंशन तक लाइट मेट्रो का प्रस्ताव है। शासन ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 24 Oct 2020 03:24 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मुख्य संवाददाता

मेरठ शहर में लाइट मेट्रो की सेवा उपलब्ध होगी। श्रद्धापुरी फेस-2 से गोकुलपुर, जागृति विहार एक्सटेंशन तक लाइट मेट्रो का प्रस्ताव है। शासन ने इस मामले में एमडीए से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। उधर, परतापुर से मोदीपुरम के बीच रैपिड के साथ ही मेट्रो चलेगी। इसकी भी शासन ने स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है।

विशेष सचिव, आवास अपूर्वा दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मेरठ मेट्रो को लेकर एमडीए वीसी मृदुल चौधरी, सहायक नगर नियोजक गोर्की कौशिक के साथ समीक्षा की। समीक्षा में विशेष सचिव ने मेरठ मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट के साथ परतापुर से मोदीपुरम तक मेट्रो का भी प्रस्ताव है। इस प्रोजेक्ट पर एनसीआरटीसी कार्रवाई कर रही है। एक कॉरिडोर श्रद्धापुरी फेस-2 से गोकुलपुर, जागृति विहार एक्सटेंशन का है। इस कॉरिडोर पर लाईट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव है। विशेष सचिव ने एमडीए वीसी को एक सप्ताह में मेरठ मेट्रो का विस्तृत प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने को कहा है ताकि शासन स्तर पर विचार किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में मेट्रो की पूर्व में घोषणा कर चुके हैं। बस उस पर अमल करना है। मेरठ मेट्रो को लेकर शासन की ओर से रिपोर्ट मांगे जाने को लेकर माना जा रहा है कि अब शहर के अंदर लाइट मेट्रो को लेकर सरकार कोई कार्रवाई कर सकती है। इस तरह शहर से बाहर रैपिड के साथ मेट्रो होगी। वहीं शहर के अंदर लाइट मेट्रो। इस तरह परतापुर से मोदीपुरम, श्रद्धापुरी से जागृति विहार एक्सटेंशन तक आपस में कनेक्ट हो जाएगा। यह शहर के लिए बड़ी उपलब्धि हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें