लाइट मेट्रो को होगा सर्वे, एमडीए ने शासन को भेजा प्रस्ताव
Meerut News - शासन के निर्देश पर मेट्रो रेल के लिए फिर से कवायद तेज हो गई है। दिल्ली रोड पर तो मेट्रो रैपिड के एलाइनमेंट पर ही अभी प्रस्तावित है। दूसरी ओर...
मेरठ। कार्यालय संवाददाता
शासन के निर्देश पर मेट्रो रेल के लिए फिर से कवायद तेज हो गई है। दिल्ली रोड पर तो मेट्रो रैपिड के एलाइनमेंट पर ही अभी प्रस्तावित है। दूसरी ओर पल्लवपुरम से बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, मेडिकल कॉलेज होते हुए गोकुलपुर तक भी मेट्रो चलनी है। शासन के निर्देश पर एमडीए ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है। इसमें लाइट मेट्रो के लिए किसी स्वतंत्र संस्था द्वारा सर्वे कराने का सुझाव भी दिया गया है।
मेरठ में मेट्रो को वर्षों पहले हरी झंडी दी गई थी। इसके लिए राइट्स कंपनी ने सर्वे कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बनाई थी। उस समय दिल्ली रोड से होते हुए पल्लवपुरम तक एक अलाइनमेंट रखा गया था, जबकि दूसरा पल्लवपुरम से बेगमपुल, हापुड़ अड्डे होते हुए गढ़ रोड से गोकुलपुर का था। अब शासन ने हाल में मेरठ में लाइट मेट्रो की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। बैठक में अफसरों को परिवहन को सुगम और कम खर्चीला बनाने के साथ जाम की समस्या दूर करने के लिए निर्देश भी दिए गए थे।
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने बताया कि मेरठ में लाइट मेट्रो या छोटी बसों द्वारा यातायात सुगम करने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में मेट्रो के लिए राइट्स कंपनी की ओर से सर्वे किया गया था। अब यदि लाइट मेट्रो की संभावनाएं तलाशी जाती हैं तो इसके लिए फिर से सर्वे करना होगा। किसी एजेंसी से सर्वे कराने की सिफारिश की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।