युवक पर जंगली जानवर ने किया हमला‚ लोगों ने भेडिया बता वीडियो की वायल
Meerut News - हस्तिनापुर के लतीफपुर में एक बच्चे पर तेंदुए के हमले के बाद, धूम्मा नंगली गांव में एक युवक पर भी जंगली जानवर ने हमला किया। सैफपुर कर्मचंदपुर में एक कुत्ते का शव मिलने से लोग दहशत में हैं। वन विभाग ने...
हस्तिनापुर। हस्तिनापुर के लतीफपुर में सोमवार रात बच्चे पर हुए तेंदुए के हमले के बाद मंगलवार को क्षेत्र के गांव धूम्मा नंगली में रास्ते से जा रहे हैं एक युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। वहीं गांव सैफपुर कर्मचंदपुर के जंगल में एक कुत्ते का क्षतविक्षत हालत में शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। कुत्ते के शव को किसी जंगली जानवर ने खाया है। ग्रामीणों को आशंका है गांव के आसपास तेंदुआ या भेड़िया है। वन विभाग की टीम ने पग चिह्न की स्थिति स्पष्ट न होने की बात कही है। वन्य जीव विशेषज्ञों से इसकी पुष्टि कराई जा रही है। गांव धुम्मा नंगली निवासी सुमित पुत्र धर्मपाल बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक किसी जानवर ने उन पर हमला कर दिया। वह बाइक से गिर गए और जैसे तैसे घर पहुंचे। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। टीम ने घटनास्थल के आसपास जंगल में कांबिंग की, लेकिन किसी भी जानवर के पदचिन्ह नहीं मिले। वन विभाग की टीम ने लतीफपुर के जंगल में कांबिंग की और पीड़ित परिवार से जानकारी की। लतीफपुर में भी टीम को कांबिंग में तेंदुए व भेड़िए के पैरों के निशान नहीं मिले।
वहीं, गांव सैफपुर कर्मचंदपुर के जंगल में कुत्ते का शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। उसे किसी जंगली जानवर ने खाया हुआ था। वन विभाग की टीम भी पहुंचे और पदचिन्हों की तलाश की। क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत चौधरी का कहना है कि सैफपुर में एक कुत्ते पर तेंदुए के हमले की सूचना प्राप्त हुई। कुत्ते के शव के आसपास पग चिन्हों को देखा गया। पगचिन्ह स्पष्ट न हो पाने के कारण वन्य जीव विशेषज्ञों को पग चिन्हों के फोटो भेजकर पुष्टि कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।