Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठLawyers in Meerut Intensify Strike for High Court Bench Establishment in West UP

वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच के आंदोलन को धार देंगे अधिवक्ता

मेरठ में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच स्थापना के लिए शनिवार को हड़ताल को और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है। सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और जिला जज के कोर्ट के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Sep 2024 02:11 AM
share Share

मेरठ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर अब अधिवक्ता शनिवार की हड़ताल को धारदार बनाएंगे। जिला, तहसीलों में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। शत-प्रतिशत अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिला जज के कोर्ट के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अब हर शनिवार को हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति और अन्य जिलों में बार एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। शनिवार को हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक मेरठ के पंडित नानक चंद सभागार में हुई। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अब शनिवार की हड़ताल पहले से अधिक प्रभावी होगी। जिला और तहसीलों में ज्ञापन दिया जाएगा। शनिवार को शत-प्रतिशत अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिले और तहसीलों में हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में प्रधानमंत्री, राज्यपाल के नाम डीएम, एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला जज कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन होगा। उस दिन कोई वकालतनामा जारी नहीं होगा। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया किसी अधिवक्ता के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने का निर्णय बार एसोसिएशन करेगा। इसके लिए बार एसोसिएशन पूरी तरह से स्वतंत्र है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच आंदोलन को धार दिए जाने की आवश्यकता है। अंत में चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल और संयोजक अमित कुमार दीक्षित ने विभिन्न जिलों और बार से आए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा.ओपी शर्मा, पूर्व महामंत्री अजय कुमार मलिक, जितेन्द्र सिंह बना, सतीश कुमार शर्मा, देवकी नंदन शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, सचिन चौधरी आदि उपस्थित रहे। मेरठ बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सैनी, मीनाक्षी चौधरी, चिराग सिंह, अनुभव कौशिक, कुमारी निधि, तुषार गुप्ता, मनोज गुप्ता, पूजा रस्तोगी, श्याम सुंदर शर्मा, हिमांशु त्यागी, मोहित जैन, निशांत धामा, प्रीति रानी, सार्थक भारद्वाज आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें