बाइक में तोड़फोड़ पर अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज
Meerut News - ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में अधिवक्ता शिवम के खिलाफ गाली गलौज और तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ है। 15 नवंबर को विजय बहादुर की बाइक पर नुकसान करने का आरोप शिवम पर लगा है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है और...
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम निवासी अधिवक्ता शिवम के खिलाफ पुलिस ने गाली गलौज और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कुंज विहार सेक्टर 6 जाग्रति विहार निवासी विजय बहादुर ने बताया कि 15 नवंबर को उसने अपनी बाइक सूर्यापुरम निवासी दोस्त सौरभ सिंधी के मकान के सामने खड़ी थी। वहां से वह सौरभ के साथ गाजियाबाद में सगाई समारोह में शामिल होने कार से गया। देर रात जब लौटा तो उसने देखा कि बाइक गिरी पड़ी है। उसमें काफी नुकसान किया गया है। सौरभ की पत्नी नेहा ने बताया कि बाइक में उनके देवर शिवम सिंधी ने तोड़फोड़ की है। इस बीच शिवम भी बाहर निकल आया और गाली गलौज करने लगा। उसने खुद के वकील होने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह का कहना है कि अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।