Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठLawrence Bishnoi Gang s Shooters Suspended for Passport Fraud in Meerut

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर का पासपोर्ट बनाने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों के मेरठ में फर्जी पते पर पासपोर्ट सत्यापन करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी मेरठ ने सस्पेंड कर दिया है। जांच में पता चला कि कांस्टेबल संदेश शर्मा और धीरज ने बिना सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 15 Nov 2024 02:04 AM
share Share

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर का मेरठ के फर्जी पते पर पासपोर्ट सत्यापन करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को एसएसपी मेरठ ने सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ सीओ दौराला को प्रारंभिक जांच दी गई थी। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई है। इसी जांच रिपोर्ट पर कुछ आपत्ति लगाकर एसएसपी ने जवाब मांगे हैं। साथ ही इस मामले में बाकी पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच हो रही है। राजस्थान के श्री डूंगरपुर में व्यापारी जुगल तावणिया से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर इसी साल 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने इस मामले में श्री डूंगरपुर थाने में शिकायत दी थी। प्रारंभिक जांच में राहुल स्वामी और महेंद्र निवासी श्री डूंगरपुर के नाम का खुलासा हुआ, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच हुई तो खुलासा किया गया कि दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। इसके बाद आरोपियों की तलाश में राजस्थान पुलिस लग गई। वहीं, दूसरी ओर इन आरोपियों ने देश छोड़कर भागने की पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए मेरठ के एक पासपोर्ट एजेंट कंकरखेड़ा निवासी राजू वैध की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए गए। इन दस्तावेज की मदद से आरोपियों ने तत्काल में पासपोर्ट आवेदन किया और पासपोर्ट बनवा लिए। इसके बाद पासपोर्ट के सत्यापन के लिए कंकरखेड़ा पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई थी। कंकरखेड़ा पुलिस ने मिलीभगत करके हवा हवाई सत्यापन करते हुए आरोपियों के पासपोर्ट पर मोहर लगा दी। इस मामले में राजस्थान पुलिस की जांच में फर्जी पासपोर्ट बनवाने का खुलासा हुआ, जिसके बाद राजू वैध को राजस्थान पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में राजस्थान के फतेहपुर थाने में एक अलग से मुकदमा दर्ज किया गया था।

मेरठ में सत्यापन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही थी जांच

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के पासपोर्ट का सत्यापन पुलिसकर्मी कांस्टेबल संदेश शर्मा और धीरज ने किया था। दोनों ने बिना सत्यापन के रिपोर्ट लगाई थी। इस मामले में एसएसपी मेरठ ने उसे समय सीओ दौराला को जांच दी थी। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने कांस्टेबल संदेश शर्मा और धीरज को दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच रिपोर्ट पर कुछ आपत्ति लगाकर सीओ को वापस भेजी है और संबंधित बिंदुओं पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मी की भी जांच के लिए कहा गया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर के मेरठ में फर्जी पते पर पासपोर्ट सत्यापन के मामले में सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में कुछ अन्य बिंदुओं पर भी रिपोर्ट मांगी गई है।

डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें