Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLaw session in MMH zero change college

एमएमएच में लॉ का सत्र शून्य, बदल लें कॉलेज

Meerut News - दिल्ली-एनसीआर में एलएलबी के लिए प्रमुख केंद्र एमएमएच कॉलेज में सत्र 2020-21 शून्य हो गया है। बीसीआई से मान्यता नहीं मिलने पर कॉलेज में पहली मेरिट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 14 Jan 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली-एनसीआर में एलएलबी के लिए प्रमुख केंद्र एमएमएच कॉलेज में सत्र 2020-21 शून्य हो गया है। बीसीआई से मान्यता नहीं मिलने पर कॉलेज में पहली मेरिट से हुए एलएलबी के 220 प्रवेश निरस्त करते हुए छात्रों को आज और कल अपने कॉलेजों के विकल्प बदलने होंगे।

सीसीएसयू के अनुसार जिन छात्रों का पहली मेरिट में एलएलबी कोर्स के लिए एमएमएच में प्रवेश हो चुका है उनकी च्वाइस खत्म कर दी गई है। ऐसे सभी छात्र 14-15 जनवरी को कॉलेजों का नया विकल्प चुनेंगे। च्वाइस बदलने के बाद छात्रों की मेरिट तैयार होगी। इसके बाद एमएमएच में प्रवेशित 220 छात्रों को दूसरे कॉलेजों में ट्रांसफर किया जाएगा। ट्रांसफर उसी स्थिति में होगा जब छात्र के अंक ट्रांसफर वाले कॉलेज में एलएलबी की जारी कटऑफ से अधिक रहेंगे। यदि इस स्थिति में छात्र बचे तो फिर सभी को दूसरी मेरिट में मौका मिलेगा। विवि के अनुसार छात्र हर हाल में विकल्प बदल लें। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें