Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLast date for admission in PG today

पीजी में एडमिशन की आज अंतिम तिथि

Meerut News - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्घ कॉलेजों में पीजी में प्रवेश की आज अंतिम तिथि है। इसके साथ ही एमएमएच कॉलेज में रद किए गए 220 प्रवेश के मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 18 Jan 2021 03:15 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्घ कॉलेजों में पीजी में प्रवेश की आज अंतिम तिथि है। इसके साथ ही एमएमएच कॉलेज में रद किए गए 220 प्रवेश के मामले में अब भी छात्रों ने फार्म में संशोधन नहीं किया है। सोमवार शाम चार बजे तक इन छात्रों से संशोधन करने को कहा गया है।

प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि 16 जनवरी से अंतिम ओपन मेरिट के प्रवेश हो रहे हैं। सोमवार को अंतिम तिथि है। इसके बाद कोई प्रवेश नहीं होगा। उन्होंने बताया कि एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में हुए सभी 220 एडमिशन कैंसिल किए जा चुके हैं। जिनके प्रवेश कैंसिल हुए हैं उन छात्र-छात्राओं से कॉलेजों की वरीयता सूची में बदलाव करने को कहा गया था लेकिन अभी तक उन्होंने संशोधन नहीं किया है। सोमवार शाम चार बजे तक अंतिम मौका दिया है। अगर संशोधन नहीं किया गया और इनके नाम मेरिट में नहीं आए तो खुद छात्र जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही जिनके प्रवेश रद हुए हैं वे छात्र-छात्राएं एमएमएच कॉलेज से अपनी फीस वापस ले ले। वहीं, पीजी में अंतिम तिथि होने के बाद भी अभी तक बड़ी संख्या में सीटें खाली पड़ी हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में बहुत कम सीटों पर प्रवेश हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें